रबूपुरा। सोमवार को कस्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित बिल भुगतान शिविर में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लगी रही तथा बिल संसोधन के बाद करीब चार लाख रूपये का राजस्व जमा हुआ। साथ ही चेकिंग के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं कनेक्शन काटे गये। उपकेंद्र राजस्व प्रभारी सतेन्द्र चौहान ने बताया कि सोमवार को उपकेंद्र पर शिविर आयोजित कर दर्जनों उपभोक्ताओं के बिल संसोधन किये गये। जिसके बाद 3 लाख 75 हजार रूपये का राजस्व जमा किया गया। साथ ही क्षेत्र में बिल भुगतान की अपील के करते हुए दो दर्जन से अधिक बकायादारों के संयोजन विच्छेद किये गये हैं। इस दौरान एक्सईएन पीके सिंह, एसडीओं प्रेमशंकर, जेई राजकुमार, क्र्लक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।