-गुरुवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने रायन ग्रेनो में किया अभ्यास
ग्रेटर नोएडा, 12दिसम्बर। रायन चिल्ड्रेल फेस्टिवल का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम व और राष्ट्रीय बालभवन परिसर नई दिल्ली में 13 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 20 से अधिक देशों से आए विद्यार्थी और कलाकार हिस्सा लेंगे। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्कूल में कई देशों के विद्यार्थियों और कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया।
रायन ग्रुप की ओर से आयोजित किए जा रहे इस सांस्कृतिक उत्सव में इन देशों के विद्यार्थियों और कलाकारों के साथ रॉयन ग्रुप स्कूलों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समागम देखने को मिलेगा। चार दिन चलने वाले सांस्कृतिक उत्सव में रूस, चेक रिपब्लिक, परागुए, पोलेंड, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, इरान, लात्विया, लुथुआनिया, मोरक्को, स्लोवॉनिया, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड के विद्यार्थी प्रस्तुति देंगे। सभी देशों के विद्यार्थी अपने-अपने देशों की संस्कृति और सभ्यता को अपनी प्रस्तुतियों में दर्शाएंगे। कार्यक्रम की थीम वंश समानता रखी गई है। चार दिनों में प्रतियोगी करीब 300 अलग-अलग प्रस्तुतियों के जरिए दर्शकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 20 देशों से करीब 15 हजार प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगे।