ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से जोड़ों के दर्द के लिए शिविर लगाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने मलकपुर और सूरजपुर में रहने वाले निवासियों को जोड़ों के दर्द के बारे में इलाज और निवारण बताया गया। मलकपुर में 150 से अधिक बुजुर्ग औरतें एवं नौजवानों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में चिकित्सक डॉ. रश्मि चौधरी डॉ. विशाल सिंह चौहान, डॉ. तुषारिका शर्मा एवं पीजी व इंटर्न्स शामिल थे। इस तरह सूरजपुर में 200 से अधिक रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर का संचालन चिकित्सक ऊषा कुशवाहा, डॉ. सुनील चन्द ने किया एवं उनके साथ अन्य पीजी व इंटर्नस मौजूद रहे।