बॉडी बिल्डिंग गोल्ड मेड़ल विजेता का किया स्वागत

बॉडी बिल्डिंग गोल्ड मेड़ल विजेता का किया स्वागत

रबूपुरा। गत सप्ताह दिल्ली में आयोजित बॉड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड़ मेड़ल जीतने वाले कस्बा निवासी सिद्धार्थ शर्मा रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सिद्धार्थ पूर्व में कई प्रतियोगिता जीत चुके हैं। क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले युवा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है तथा रविवार को गांव पचोकरा में फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कस्बा स्थित जिम संचालक व ट्रेनर सादाब खान ने बताया कि गत 3 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ओपन मिस्टर दिल्ली बॉड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में 70-75 किलोग्राम क्लासिक बॉड़ी बिल्ड़िग में प्रथम स्थान हासिल कर दो गोल्ड़ मेड़ल अपने नाम किये हैं। स्वागत के दौरान रिन्कू भाटी, मनीष कौशिक, आनंद शर्मा, गौर्वधन मीणा, नरेश भाटी, सरफराज आदि मौजूद रहे।

Spread the love