ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा विजय महोत्सव 2018 साइट-4 ग्राण्ड वेनिस मॉल के पीछे सेंट्रल पार्क में किया जा रहा है। रामलीला मंचन गणेश वंदना से प्राम्भ हुआ, उसके बाद भगवान राम और लक्ष्मण सीताजी को खोजते हुए शबरी केआश्रम में पहुंचते हैं जहां उनका संवाद होता है, भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाकर उसका उद्धार करते हैं। शबरी भगवान राम से किष्किन्धा पर्वत पर सुग्रीव से मित्रता को कहती हैं राम सुग्रीव से मित्रताकरने के बाद बालि का बध कर उनका राजपाठ दिलाते हैं। रामलीला में सुग्रीव राजतिलक और बाली मायावी युध्द और वानरों का सीता माता को खोजने जाना और सुरसा हनुमान संवाद व हनुमान जी लंका में पहुंचते हैं और विभीषण से उनकी मुलाकात होती हैं उनसे मिलकर सीता माता का पता पूछकर वे अशोक वाटिका में पहुंचते हैं, वहां रावण सीता संवाद और सीता का विलाप होता हैं हनुमान सीता संवाद और फिर हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड्ते हैं और अक्षय कुमार का को मारते हैं और फिर मेघनाद हनुमान जी को ब्रह्म फांस में बांध कर ले जाता है। रावण हनुमानजी के पूंछ में आग लगवा देता है, हनुमानजी छोटो रुप धारण कर पूरी लंका में आग लगा देते हैं, सिर्फ विभीषण का महल बच जाता है। सुन्दर लीला को देखकर दर्शकों ने सभी पात्रों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान कमेटी के सरदार अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया रामलीला कमेटी जहां मर्यादा पुरषोतम राम की लीला का गुणगान कर रही है वहीं भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के मिशन स्वच्छ भारत के तहत पॉलिथीन मुक्त भारत को बनाने का संदेश प्रतिदिन मंच से दिया जा रहा है। संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा ने मंच से स्वछ भारत बनाना है पोलोथी को जड़ से मिटाना है का संकल्प दर्शको व कमेटी के लोगो को दिलाया और सभी को कपड़े से बने थैले वितरित किये। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष ,मनोज गर्ग, सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना, उपाध्यक्ष धर्मपाल भाटी, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, के के शर्मा, कुलदीप शर्मा, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल आदि लोग मौजूद रहे।