नोएडा,9 जनवरी। नोएडा प्राधिकरण में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग नोएडा प्राधिकरण एसीईओ प्रवीण मिश्रा व ओएसडी संतोष उपाध्याय एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई जिसमें प्राधिकरण के द्वारा आश्वस्त किया गया की समस्त समस्याओं का निस्तारण 16 जनवरी 2021 तक वार्ता के माध्यम से कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन पर 11 जनवरी 2021 को होने वाली 14 A में महापंचायत को अग्रिम निर्णय तक स्थगित किया जाता है और सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संदेश है आप सभी गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में ही उपस्थित रहे आज मीटिंग में राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान जी एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी मेरठ मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना नोएडा महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना समेत 31 किसानों का प्रतिनिधिमंडल शामिल रहा।
भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण के साथ की बैठक, अग्रिम निर्णय तक महापंचायत स्थगित
