रबूपुरा। किसान संगठन भाकियू भानु ने पिछले कुछ दिनों में नियुक्त किये गये जिला एवं अन्य पदाधिकारियों की कमैटी को भंग कर दिया है। आगामी आदेश तक सभी साधारण सदस्य बने रहेंगे तथा संगठन के पदों पर जल्द बैठक कर निर्णय लिया जायेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव नागर के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के निर्देश पर पिछले करीब 5 माह में नियुक्त किये गये पदाधिकारियों की कमैटी को भंग किया गया है। इस सम्बंध में दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर जल्द शीर्ष नेतृत्व में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जायेगा तथा तब तक समस्त पदाधिकारी संगठन के साधारण सदस्य बने रहेंगे।
भाकियू भानू ने भंग की पदाधिकरियों की कमेटी
