ग्रेटर नोएडा,25 मई। मंगलमय इंस्टिट्यूट में सोमवार को कोविड आपदा के कारण सोशल डिस्टेसिंग फॉलो करते हुए एक साधारण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ दोपहर मंगलमय सभागार में सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात मंगलमय फाउंडेशन के सभी ट्रस्टीज का पुष्प गुच्छ के साथ उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने संस्थान की अभी तक की उपलब्धियों को विस्तार से वर्णन किया तथा भविष्य में संस्थान को और अधिक उन्नति के पथ पर अग्रसित करने के लिए आयुष मंगल से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी ग्रहण करने का आह्वाहन किया। तत्पश्चात आयुष मंगल ने पदभार ग्रहण करते हुए आगे आने वाले पांच वर्षों की रुपरेखा प्रस्तुत की। विदित हो कि आयुष मंगल हाल ही में अमेरिका से इंटरप्रिन्योरशिप की शिक्षा पूर्ण करके भारत लौटे हैं। उनके लौटते ही चेयरमैन अतुल मंगल वाईस चेयरमैन अनुज मंगल ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। आशा है उनके इंटरनेशनल विज़न के द्वारा मंगलमय संस्थान आने वाले वर्षो में ऊँचाइयों के नवीन आयामों पर परचम लहराएगा। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में ट्रस्टी शिखा मंगल भी मौजूद थी उन्होंने आयुष मंगल को आशीर्वाद दिया। समारोह का संचालना बड़ी कुशलता के साथं डॉ. ज्योत्सना पंण्डित द्वरा किया गया। इसके पश्चात आयुष मंगल के नवीन चैम्बर का शुभारम्भ हुआ। वाईस चेयरमैन अनुज मंगल ने आयुष मंगल का तिलक करके उन्हें उनके ऑफिस चेयर पर बैठाया। प्रसाद स्वरुप मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों व स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी तथा संस्थान के कार्यो में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
मंगलमय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने चुना अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
