मंगलमय संस्थान में पर्यावरण जागरुकता के तहत किया पौधारोपण

# Mangalmay Institute #Education #Knowldgepark #Envirment

 

ग्रेटर नोएडा,28 नवम्बर। मंगलमय संस्थान में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने और शहर को हरा-भरा बनाने के लिये किया गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर की अपील का अनुसरण करते हुए मंगलमय संस्थान में बायोटेक विभाग के छात्रों ने पौधरोपण का आयोजन किया तथा अपनी जननी धरती मां को स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संस्थापक अतुल मंगल व उप संस्थापक अनुज मंगल के द्वारा हुई। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि  पौधरोपण में शामिल होना बेहद खास बात है।

# Mangalmay Institute  #Education #Knowldgepark #Envirment

भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधे, नदी आदि पर्यावरण से संबंधित प्राकृतिक संसाधनों की पूजा की जाती है। इसके पीछे इन सभी का महत्व समझने का संदेश छिपा होता है। पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी इनकी देखभाल करना है। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. के. के. गौर ने इस अवसर पर कहाकि विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा भी हमें ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना ही होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका सुधांशु त्यागी समेत सभी छात्र व शिक्षक गण उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौधरोपण कर पेड़ लगाने  व उनका संरक्षण करने संकल्प लिया।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *