ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान के बायोटेक विभाग में शिक्षक दिवस धूमधाम से उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अतुलमंगल, वाईस चेयरमैन अनुज मंगल ने द्वीप प्रज्जवलित कर कियाI छात्रों ने बायोटेक डायरेक्टर प्रोफ. के.के.गौर, डॉ.ऋषिकुमार व अन्य सभी प्राध्यापकों को पुष्प देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर बल दिया। डायरेक्टर प्रोफ. के के गौर ने गुरु और शिक्षक के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि जहां शिक्षक छात्र को पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेता है, वहीं गुरु अपने शिष्य को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसे संस्कारित करता है और उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक होता है। तथा बताया कि शिक्षक दिवस देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है, क्योंकि वह स्वयं बहुत उच्चकोटि के शिक्षक थे। छात्र-छात्राओं ने मनोहारी नृत्य एंव गायन से खूब तालियां बटोरीं । आकाश पाण्डेय, हिमानी शर्मा, वेदप्रकाश, अमनकुमार, बुश्राखान, मुरारी ने संचालन किया। प्राचि, वैश्नूनो और नन्द ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा चैतन्य व आकृति ने कपल डांस प्रस्तुत किया।