नोएडा। टीन इंडिया फ़ैशन शो 2020 का आयोजन नोएडा के लॉजिक्स मॉल में किया गया, जिसमें देश के दस राज्यों से आईं सुंदरियों ने इसमें हिस्सा लिया। 12 सशक्त प्रतिभागियों को पछाड़ कर मन्नत कौर ने टीन इंडिया 2020 का ख़िताब जीता। ये देश का एक जाना माना फ़ैशन शो है जो हर साल आयोजित किया जाता है। अंजली शर्मा पहली रनर अप रहीं। वहीं सोमिता बोराह, एना और ऋषिता सरकार ने दूसरा, तीसरा और चौथा रनर अप का ख़िताब जीता। टीन इंडिया की डायरेक्टर और शो की आयोजक जसमीत कौर फैशन की दुनिया में एक प्रतिष्ठित नाम है। उन्होंने बताया, “मुझे ये कहते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जहाँ सपने पूरे हो रहे हैं। भारत के कोने-कोने से आई लड़कियों को हम प्रशिक्षित कर उन्हें फ़ैशन की जगमगाती दुनिया से रूबरू करवाते हैं और उन्हें एक सफल और सशक्त महिला के रूप में उभारते करते हैं।”इस सौन्दर्य प्रतियोगिता शो में जज के रूप में रीता गंगवानी, अस्मा गुलजार, आरती कपूर, शर्मिला अहूजा, अपूर्वा ठाकुर मौजूद रहे। 2019 की टीन इंडिया विजेता अपूर्वा ठाकुर ने इस शो में आकर सभी युवतियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि टीन इंडिया-2020 में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को मैं बधाई देती हूँ। आपमें बहुत बल है कि आप अपनी खूबियों को निखार कर ये ताज पा सकती हैं, बस कड़ी मेहनत करते रहिये।” इस शो के खास मेहमान, भारती तनेजा, गुंजन तनेज, डेनियल चुबुरू, फौजिया बख्शी, पनामा एम्बेसडर ( रिकॉर्डों ), पराग्वे एम्बेसडर भी इस शो के जश्न में शामिल रहें। 2017 की टीन यूनिवर्स की विजेता सृष्टि कौर ने भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “यहाँ पर आए सभी प्रतिभागियों में विलक्षण प्रतिभा है। फ़ैशन की दुनिया में आत्मबल का बहुत सम्मान होता है। आपमें अगर चाहत है तो दुनिया आपकी क़दमों में है।” संजना जॉन, डॉ. रीता गंगवानी, शरद कोहली और अस्मां गुलज़ार जैसे कई जानी-मानी शख्सियतों ने इसमें हिस्सा लिया। पनामा, अर्जेंटीना और पैराग्वे से आये प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया और युवतियों का हौसला अफ़जाई किया। टीन इंडिया 2020 की विजेता को पनामा में 13 से 20 जनवरी तक हो रहे फ़ैशन वीक में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा।