रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बीती रात एक महिला की संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। मामला बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार गांव सिरौली बांगर निवासी सुंदर शुक्रवार की रात अपनी पत्नी रेखा व दो बच्चों के साथ घर की छत पर सोये हुए थे। बताया जाता है इसी दौरान रात के समय किसी काम से उनकी पत्नी नीचे जा रही थी तभी उसका पैर छत पर पड़ी विद्युत कैविल पर पड़ा गया और वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर शनिवार सुबह गांव पहुंचे मृतका के मायके वालों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं जनपद मथुरा निवासी मृतका के पिता भगवान सिंह का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री की शादी 9 वर्ष की थी। जिसके कुछ समय बाद ही दोनों पति-पत्नी में विवाद रहने लगा और सुंदर अक्सर उसका उत्पीड़न करता था तथा इसी के चलते षड़यंत्र के तहत रेखा की हत्या की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहंुचे एसीपी जेवर शरदचंद्र शर्मा ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया तथा शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।