ग्रेटर नोएडा,18 मई। सूरजपुर यश बैंक के पास एक दिव्यांग महिला जोकि बोलने में असमर्थ है। अपनी एक 5-6 साल की बच्चे के साथ पिछले दो-तीन दिनों से पड़ी थी। आसपास के लोग उसे कुछ खाना पानी दे दे रहे हैं, पर वह कौन है और कहां की रहने वाली है, यह किसी को पता नहीं है। जब इसकी सूचना महिला शक्ति सामाजिक समिति को मिली। तो इसकी पूरी जानकारी लेते हुए समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने इस बारे में डीसीपी वृंदा शुक्ला से बात की और उन्हें सारी फोटो एवं लोकेशन उपलब्ध कराई। शुक्ला ने यह आश्वासन दिया कि वह तुरंत ही उस महिला को बच्ची के साथ किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगी। साधना सिन्हा, अध्यक्ष महिला शक्ति सामाजिक समिति ने कहा कि हमें विश्वास है की उस छोटी सी मासूम बच्ची को उसकी मां के साथ जल्दी ही रहने का कोई ठिकाना मिल जाएगा और उसे तत्पश्चात उसके घर एवं परिवार तक पहुंचा दिया जाएगा। हमारी समिति इसके लिए नोएडा पुलिस विशेष तौर पर डीसीपी मेम की बहुत-बहुत शुक्रगुजार है।
महिला शक्ति सामाजिक समिति ने की दिव्यांग महिला व उसके बच्चे की सहायता
