रबूपुरा। बीती रात कस्बे में मामूली कहा सुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले व पथराव हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे नोएडा रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान एक पक्ष की तरफ से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। उधर पुलिस फायरिंग से इंकार करते हुए मामले को मारपीट का बता रही है तथा शिकायत मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार कस्बा के मौहल्ला कुरैशियान में सोमवार देर शाम दो युवकों के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष के कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसी बीच सूचना पाकर दूसरे पक्ष के भी दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये और जमकर लाठी-डंडे चले तथा पथराव हुआ। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है इस दौरान एक पक्ष की तरफ से कई राउंड़ फायरिंग की गई। वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पूर्व एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा दूसरे पक्ष पर अवैध रूप से मीट का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी। जिसके कारण दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है।