रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने करीब दो माह पूर्व घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गुरूवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अनुसार गत जुलाई माह में गांव रूस्तमपुर निवासी हीरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका भाई नौरंग पुत्र हरिसिंह शाम के समय अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी शराब के नशे में घुत गांव के ही चार युवकों ने घर में घुसकर गाली-गलौच शुरू कर दी तथा विरोध करने पर उस पर हमला करते हुए घायल कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी तथा वारदात के समस्त आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। सूचना पर गुरूवार को आरोपी राजेन्द्र व डिम्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है।