
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में खुलने वाले सात नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ सम्बोधित करेंगे, जिसकी तैयारी कॉलेज में चल रही है। योगी आदित्यनाथ बहराइच में राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रों को सम्बोधित करेंगे,साथ ही साथ ही अन्य मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरुए जुड़ेंगे। बहराइच में मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बस्ती और अयोध्या के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। एमसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद सत्र 2019-20 में उत्तर प्रदेश में अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फीरोजाबाद, शाहजहांपुर व बदायूं में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के साथ ग्रेटर नोएडा में गवर्मेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शुरु हुआ है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनने के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है। ओरिएंटेशन में मुख्यमंत्री के आगमन की सम्भावना थी लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंच सके थे। जिम्स के प्रशासनिक अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे मेडिकल के विद्यार्थियों सम्बोधित करेंगे, इस दौरान विद्यार्थियों से बात भी कर सकतें हैं। मुख्यमंत्री के सम्बोधन से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा मिलेगी, मुख्यमंत्री के सम्बोधन को लेकर संस्थान के विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं।