-दिल्ली टेक्निकल कैंपस में आयोजित सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध पेपर को किया प्रस्तुत
ग्रेटर नोएडा,8 नवम्बर। नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली टेक्निकल कैंपस के मैकेनिकल एण्ड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसका विषय फ्यूचरिस्ट ट्रेन्ड इन मटेरियल एण्ड मैन्यूफैचरिंग था। जिसका उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षाविदों का ज्ञान एवं कौशल वर्धन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर एच.पी.गर्ग, डायरेक्टर जनरल ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारका, दिल्ली एवं अतिथि विशेष डॉक्टर आर.सी. सिंह प्रोफेसर डीटीयू, दिल्ली, एवं डॉक्टर जेड.ए.खान, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली थे। डॉक्टर उमंग सोनी असिस्टेंट प्रोफेसर एनएसयूटी दिल्ली ने टेक्निकल सत्र की जजिंग किया।
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर एच.पी.गर्ग, अतिथि विशेष डॉक्टर आर.सी.सिंह एवं डॉक्टर जेड ए. खान, चेयरमैन विपिन साहिनी, चेयरपर्सन किरण साहिनी, वाईसचेयरमैन अमन साहिनी, डायरेक्टर जनरल जस्टिस भंवर सिंह एवं डीन एकेडेमिक्स डॉक्टर प्रणय तंवर शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने फ्यूचरिस्टिक मटेरियल और विशिष्ट अतिथि ने सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में प्रकाश डाला। इस सम्मलेन में देश एवं विदेश के कुल 45 पेपर प्राप्त हुए जिसमें से 30 पेपर का चयन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद शॉकर नाडा कल्चरल एंड एजुकेशनल कौंसलर, दी एम्बेसी ऑफ़ दी अरब रिपब्लिक ऑफ़ इजिप्ट नई दिल्ली भारत उपस्थित रहे। कार्यकक्रम के संयोंजक डॉक्टर प्रणय तंवर एवं डॉक्टर कुलदीप पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगे आने वाले समय में मैटेरियल्स की महत्ता एवं विकास समाज के लिए लाभकारी होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सह संयोंजक एतकाफ हसन खान, राधाकांत मिश्रा, मोहम्मद आतिफ वाहिद एवं रेनू सिंह का अतुल्य योगदान रहा।