रबूपुरा। कस्बे में मंगलवार शाम मोबाईल की बैट्री फटने से एक युवती के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने उसे बुलंदशहर के निजी अस्पतला में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार कस्बा के मौहल्ला फूलबिहार निवासी जमील ने अपना फोन चार्जिंग पर लगा रखा था तथा वहीं पास में उसकी 23 वर्षीय पुत्री बैठी हुई थी कि अचानक तेज आवाज के साथ मोबाईल की बैट्री फट गई। जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। चेहरे व आंखों में असहनीय दर्द होने पर परिजनों ने उसे कस्बे के एक निजी डाक्टरों को दिखाया। जिसके बाद उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया।