यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने हार्ट अटैक से बचने के लिए लोगों को किया जागरुक

विश्व हृदय दिवस पर युवा व बुजुर्गों ने किया वॉकथान तीन किलोमीटर पदचाल , स्वस्थ होने का लिया शपथ

-हृदय की जांच के लिए अस्पताल ने जारी किया पैकेज

ग्रेटर नोएडा। हृदय रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा ने तीन किलोमीटर की वॉकथान का आयोजन किया गया। यथार्थ ग्रुप के चेयरमैन अजय त्यागी, प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी और निदेशक यथार्थ त्यागी के साथ तनु उपाध्याय सीओ ग्रेटर नोएडा ने वॉकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वॉकथान में स्थानीय निवासियों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों के साथ सीनियर सिटिजन, ग्राम प्रधान, सामाजिक संगठन शामिल हुए,इस दौरान सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी प्रदान किया गया। यथार्थ अस्पताल ने हृदय की जांच और उपचार पर विशेष रियायती आफर लांच किया। वॉकथान के बाद हार्ट अटैक की रोकथाम और उसके उपचार के तरीकों पर चर्चा की गयी और हृदय स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार और जीवन शैली में बदलाब के साथ शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंधक डॉ. कपिल त्यागी ने बताया कि हृदय लोगों के बढ़ते मामलों के मुख्य कारण खराब और गतिहीन जीवनशैली है। अधिकांश भारतीय आबादी हार्ट अटैक की वजह से अनजान रहते हैं। इस वाकथॉन का उद्धेश्य लोगों को हार्ट अटैक की रोकथाम और उपचार के तरीकों के बारे में जागरुक करना था। अस्पताल के निदेशक यथार्थ त्यागी ने बताया कि दिन के दौरे को कभी बुजुर्गों की समस्या माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह युवाओं के बीच भी आम हो रहा है। खराब जीवनशैली की आदतों के कारण मध्यम आयु वर्ग की आबादी समय से पहले ही दिल की समस्याओं से जूझने लगी है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी निदेशक डॉक्टर गुंजन कपूर ने बताया कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए ब्रिक्स वॉकिंग सबसे अच्छा व्यायाम है। समग्र शरीर के लचीलेपन दिल के स्वास्थ्य में सुधार, खराब कोलेस्ट्राल और मोटापे को कम करने में मदद करता है, जिससे उच्च रक्तचाप, हार्ट अटैक और डायबिटीज का खतरा कम होता है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *