रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते हाथरस से दिल्ली जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में हताहत नहीं हुआ। उधर पुलिस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है। जानकारी अनुसार दिल्ली उत्तम नगर निवासी आशीष पुत्र सुरेन्द्र अपने परिवार दो महिलाओं बसन्ती व कुसुम के साथ किसी काम से हाथरस गये थे। बताया जाता है कि वहां लौटते समय शनिवार रात करीब 10 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव मिर्जापुर के समीप उनकी सिफ्ट डिजायर कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई और देखते ही देेखते वह लपटों में समा गई। कार सवारों ने किसी प्रकार बामुश्किल अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा परिवार
