रबूपुरा। बीती रात यमुना एक्सप्रेस के रास्ते आगरा से नोएडा जा रहा सैटरिंग के समान से लगा कैंटर बेकाबू होकर ड़िवाडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में चालक परिचालक घायल हो गये तथा मार्ग पर समान बिखरने से यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहंुची व सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन व मलवा हटाकर आवागमन सुचारू कराया। जानकारी अनुसार एक आयशर कैंटर सैटरिंग का समान लेकर आगरा से नोएडा जा रहा था तथा जीरो पांइट से 27 किमी0 की दूरी पर गांव करौली के पास अचानक बेकाबू होकर ड़िवाडर से टकरा कर पलट गया। जिसमें कैंटर चालक लक्ष्मी व परिचालक दलीप घायल हो गये। जिन्हें जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है।