रबूपुरा। गुरूवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव खेड़ा मौहम्दाबाद अंडरपास के समीप एक युवक मृत पडा मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और अन्य वाहनों के नीचे आकर कुचल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की पहचान लाला पुत्र नित्तर निवासी खेड़ा मौहम्दाबाद के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और किसी प्रकार रात के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर पहंुच गया। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवकी मौत
