रबूपुरा। लखनऊ से नोएडा जा रही एक ओला की कार यमुना एक्सप्रेस वे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक व एक महिला घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों व पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा कार को घटना स्थल से हटाकर यातयात सुचारू कराया। उधर पुलिस मामले में कोई शिकायत नही मिलने की बात कह रही है। जानकारी अनुसार लखनऊ निवासी अभिषेक मिश्रा मंगलवार शाम को ओला में संचालित एसेंट कार से सवारी छोड़ने नोएडा जा रहा था। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पाइंट से 19 किमी0 गांव मिर्जापुर के पास कार अचानक सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में उसमे सवार एक महिला व चालक मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई कार, दो लोग हुए घायल
