ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस पर जेवर इंटर चेंज के पास एक कार में रोंग साइड आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायलों को जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के बदरपुर निवासी मनोज बुधवार को शिफ्ट डिजायर कार से अपने 3 साथियों के साथ जेवर के गांव नगला हुकम सिंह अपनी बहन की ससुराल आ रहे थे। जब वह यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटर के पास पहुंचे, तभी सामने से रोंग साइड से आ रहे एक तेजरफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में मनोज कुमार, किशन कुमार, धर्मवीर व लाला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर यमुना एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।