रबूपुरा। रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली से आगरा घूमने जा रहे परिवार की कार में एक तेज गति दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार दो बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गये। मौके पर पहंुची पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को जेवर के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर व कार को कब्जे में लेकर मार्ग पर यातायात सुचारू कराया। पुलिस अनुसार दिल्ली की भगतसिंह कालौनी निवासी बीनू यादव अपनी पत्नी प्रीति, साली काजल, बहन निक्की, पुत्री छवि व पुत्र शिव के साथ रविवार को आगरा घूमने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जीरो पांइट से 26 किमी0 की दूरी पर गांव फलैदा के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज गति दूध के टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे सभी कार सवार घायल हो गये। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रीति यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यमुना एक्स्प्रेस-वे पर टैंकर ने मारी कार में टक्कर, महिला की मौत
