युनाइटेड संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 155 छात्रों का हुआ चयन

ग्रेटर नोएडा। युनाइटेड ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन कराया गया, जिसमें विश्व स्तरीय व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करने वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी कंपनी इन्फ़ोसिस छात्रों का चयन करने कॉलेज कैंपस आई। प्लेसमेंट प्रोसेस में युनाइटेड ग्रुप के इंजिनियरिंग, एमसीए एवं एमटेक के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। दो दिवसीय चलने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रयागराज एवं ग्रेटर नोयडा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्लेसमेंट ड्राइव की अध्यक्षता सार्थक शर्मा, सीनियर असोसीएट लीड टैलेंट एक्वज़िशन, इन्फ़ोसिस ने किया। चयन प्रक्रिया में सर्व प्रथम कंपनी ने प्री-प्लेसमेंट टॉक किया जिसमें उन्होंने कंपनी के मिशन, विजन,कंपनी प्रोफाइल एवं फ्यूचर ग्रोथ के बारे में प्रतिभागियों को बताया। छात्रों ने जॉब प्रोफाइल से संबंधित अपने प्रश्न पूछे और उनका संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त किया। इसके उपरांत चयन प्रक्रिया के तहत ऑन-लाइन असेस्मेंट किया गया और उसमे से उतीर्ण प्रतिभागिओ ने पर्सनल इंटरव्यू राउंड मे भाग लिया। सभी योग्य प्रतिभागिओं का आंकलन उनके एप्टिट्यूड, टेक्निकल नॉलेज एवं बिहेवियरल स्किल के आधार पर किया गया। चयनित छात्रों की वार्षिक सैलरी पैकेज पाँच लाख से साढ़े तीन लाख ऑफर किया गया।चयन प्रक्रिया की आखरी चरण के पश्याचत युनाइटेड ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के कुल 155 छात्र चयनित घोषित हुए, जिनका वार्षिक सॅलरी पॅकेज पाँच लाख से साढ़े तीन लाख ऑफर किया गया| चयनित छात्रो मे इंजिनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइन्स, एलेक्ट्रिकल, एलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साथ अन्य संकाय जैसे मेकॅनिकल एवं सिविल के भी छात्रो ने भी बाज़ी मारी| श्री सार्थक शर्मा ने युनाइटेड ग्रूप के छात्रो की प्रतिभा की काफ़ी सराहना किया| चयनित सभी छात्रो को छह महीने इन्फ़ोसिस के मैसूर कॅंपस मे शुरुआती ट्रैनिंग दी जाएगी, जिसके उपरांत उन्हे पैन इंडिया लोकेशन दी जायगी।

गत पंद्रह वर्षो से इन्फ़ोसिस एवं युनाइटेड ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स मे छात्र करियर डेवेलोपेमेंट का सांझा कर रखा है जिसके द्वारा छात्रो को बेहतर करियर की नीव दी जाता रहा है।हर वर्ष यू.जी.आइ छात्रो को बेहतर से बेहतर शिक्षा, ट्रैनिंग, डेवेलोपेमेंट का माहोल एवं कॅंपस प्लेसमेंट प्रदान करता आ रहा है| ड्राइव को सफलता पूर्वक आयोजित करने मे कॉर्पोरेट रीलेशन सेंटर की समन्वयक मिस नुपूर श्रीवास्तव का खास योगदान रहा।  इस विशेष अवसर पर युनाइटेड ग्रूप के चेयरमान जी.जी. गुलाटी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दिया एवं सदैव पूरी लगन से देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मोना गुलाटी पूरी, सीईओ, यूजीआई ग्रेटर नोएडा ने सभी सेलेक्टेड छात्रों को शुभ कामनाएं दी एवं फैकल्टी तथा सी.आर.सी ट्रेनर्स के प्रयासों की सराहना भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *