रबूपुरा। कस्बा निवासी एक युवती ने अपने ही परिजनों पर गांव स्थित प्लाट को कब्जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता को ससुराल से मायके जाने पर घटना की जानकारी हुई। उधर पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। कस्बा निवासी रेखा का आरोप है कि माता-पिता की मृत्यु के बाद उसके चाचा,ताउ ने उसकी शादी कर दी थी और उसे गांव में ही एक सौ गज का प्लाट दिया था। शादी के बाद से पीड़िता अपने ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि काफी दिनों बाद मायके जाने पर उसे पता चला कि उक्त प्लाट पर उसके ही परिजनों ने कब्जा कर लिया है। आरोप है जब पीड़िता ने उनसे बातचीत की तो उसे धमकी दी जा रही है।