ग्रेटर नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें वृक्षारोपण, कम्युनिटी लंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बुजुर्गो का सम्मान प्रमुख थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर एवं संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) गुरिंदर सिंह ने अपने सम्बोधन से किया। डॉ. सिंह ने कहा कि आज विश्व में जिन बुजुर्गो ने अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के लिए कुर्बान कर दिया, वहीं बुजुर्ग समाज में सबसे ज्यादा उपेक्षित है, समाज जितना आगे बढ़ रहा है बुजुर्ग उतने ही अकेले पड़ते जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए एक नया अभियान “अडॉप्ट एन एडल्ट” शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सभी सक्षम लोगों को एक बुजुर्ग की सारी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उनके साथ वक्त गुजारना चाहिए।
संस्थान के महानिदेशक (स्किल डेवलपमेंट) ले. जनरल जे सिकंद ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हम कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाये, हमें अपनी जमीन को नहीं छोड़ना चाहिए, हमारे माता पिता जिन्होंने हमारे लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। संस्थान के वाईस प्रेजिडेंट ए.के. चौधरी ने कहा कि संस्थान में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए, इससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है एवं उनमें सकारत्मकता आती है। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्रों ने कम्युनिटी लंच का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए तरह-तरह के आहार बनाये। संस्थान के डीन मैनेजमेंट ब्रिगेडियर एच.एस. धानी ने सभी प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान संस्थान में दर्जनों छायादार वृक्ष आरोपित किये गए। इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक, अभिभावक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।