ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की एएसआईएससी राज्य स्तरीय टीम के लिए सेंट जोसेफ स्कूल में प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की। इन विद्यार्थियों को अपने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। ये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 व 11 अगस्त को सेंट जोसेफ स्कूल में खेली गयी थी, जिसमें सीनियर वर्ग में प्रयागराज (इलाहबाद) की टीम प्रतियोगिता जीती थी तथा जूनियर वर्ग में गाजियाबाद की टीम ने प्रतियोगिता अपने नाम की थी। सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों में जूनियर वर्ग में देव भाटी तथा सीनियर वर्ग में निक्की नागर व सरगम भाटी को इस टीम में चुना गया है। ये राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता 13 से 15 सितम्बर 2019 को तमिलनाडू में खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि उ.प्र. राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से टीमों (जूनियर व सीनियर) में शामिल 30 विद्यार्थियों का जो उ.प्र.राज्य के अलग-अलग क्षेत्र जैसे कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ आदि से हैं। जे.डी. अकाडमी सेक्टर-पाई में अभ्यास चल रहा था तथा उनके प्रशिक्षक भारतीय सेना की कबड्डी टीम के सेवानिवृत कबड्डी प्रशिक्षक बबलू नागर थे। आज प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के जोश एवं प्रतिभा पर खुशी जताई तथा कहा कि विश्वास है ये टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा के आएंगी।