रबूपुरा। शनिवार को मिर्जापुर गांव के समीप होकर गुजर रहे मांट रजवाहा कट जाने से गांव का जंगल जलमग्न हो गया। जिससे दर्जनों किसानों की फसल डूब गई तथा गांव मिर्जापुर की तरफ निर्माणाधीन सेक्टर 20 में पानी भरने से निर्माण कार्य बंद हो गया। आरोप है कि पिछले काफी समय से पटरी क्षतिग्रस्त थी, कई बार संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जल्द रजवाहे की पटरी को दुरुस्त करने की मांग की है। मांट रजवाहा रबूपुरा के मिर्जापुर के समीप से गुजरता है जिससे दर्जनों गांवों के किसान अपनी फसलों की सचाई करते हैं। शनिवार को गांव मिर्जापुर के निकट अचानक रजवाहा कट गया और देखते ही देखते चारों तरफ पानी भर गया। जिसके कारण यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-20 के एक हिस्से का निर्माण कार्य बंद हो गया। जहां प्राधिकरण सेक्टरों को डेवलपमेंट करने के लिए सीवर, सड़क, डिवाइडर बिजली के खंभे आदि का निर्माण कार्य करा रहा है तथा कई किसानों की फसल भी जलमग्न हो गई।
रजवाहा कटने से किसानों की फसल हुआ जलमग्न, निर्माणाधीन साइट पर कार्य बाधित






