रजवाहे में मिला युवक का शव:
रबूपुरा। मंगलवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर रजवाहे में एक युवक का शव मिला। वही मृतक की बाईक भी पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान फलेदा निवासी बन्टी (22) पुत्र श्योराज के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार फलेदा निवासी बन्टी गांव स्थित गौशाला पर बतौर कर्मचारी तैनात है। मंगलवार को वह किसी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी से मिलने गांव मिर्जापुर गया था । देर शाम जिसकी बाइक गांव के रजवाहे के समीप पड़ी देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने बाइक के आधार पर छानबीन शुरू की तो युवक के सम्बंध में जानकारी हुई। तलाश के बाद उसका शव बाइक से कुछ दूरी पर रजवाहे में मिला।आशंका जताई जा रही है कि तेज गति के कारण हादसे में युवक की मौत हुई है।