राकियू क्षेत्र की समस्याओं के साथ, पत्रकार पर हो रहे हमले व स्कूल की फीस को लेकर उठाए सवाल

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर राकियू करेगी आंदोलन

रबूपुरा। मंगलवार को राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्थित संगठन के संयोजक बीरेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चाओं के साथ समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार की हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग भी की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि सोमवार को बलिया में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जोकि बेहद निंदनीय है। इससे पूर्व गाजियाबाद के पत्रकार की बदमाशों द्वारा हत्या की गई तथा पत्रकारों पर आये दिन हमले होना आम बात हो गई है। सरकार को इसे गम्भीरता से लेते हुए सुरक्षा कानून लाकर लोकतंत्र के चैथे स्तंभ को मजबूत करना चाहिए। अन्यथा गरीब व मजलूमों की आवाजों का दमन होता रहेगा। इसें साथ ही निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढाई की आड में नायाजायज फीस की मांग पर रोक लगाई जाने,  राशन कार्ड में यूनिट काटे जाने की धांधली पर रोक लगाने, मौसमी बीमारी के कारण संक्रमित बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकााकरण व क्रीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराने, जेवर क्षेत्र के किसानों को एयरपोर्ट की तर्ज पर मुआवजा व आवादी का नया सर्वे कराकर आबादी छोड़ने, गरीब आवास व वृद्वा पेंशन, पेयजल, छोटे पुलों की मरम्मत व प्राथमिक विद्यालय का सौंदर्यकरण करने तथा क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का अतिशीघ्र खुलासा करने आदि समस्याओं पर त्वरित निदान की मांग की है और समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर ठा0 वीरेंद्र प्रताप सिंह, केपी सिंह, किशनपाल तालान, बिजेन्द्र सिंह, शाहिद मंजूर, कुलदीप छोंकर, रंजीत सिंह, शिशुपाल, रविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, विपिन आदि मौजूद रहे।

Spread the love