ग्रेटर नोएडा। रामईश संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “रामईशोत्सव-2020” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक डा. आर. सी. शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक महिला सशक्तिकरण और बिगड़ते रिश्ते रहा। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने इसके विरोध में अपना अपना पक्ष प्रस्तुत किया और महिला सशक्तिकरण को देश के सामरिक विकास के लिए जरूरी बताया। कार्यक्रम में एकल संगीत गायन, युगल नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शमा बंधा। कार्यक्रम में संस्थान की निदेशिका डा. प्रतिभा शर्मा, डा. जैनेन्द्र जैन, डा. संगीता गुप्ता, सहित विभिन्न संस्थानों के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।