ग्रेटर नोएडा,1 जनवरी। रामईश फार्मेसी संस्थान, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय पूल कैम्पस ड्राइव में रामईश संस्थान के 14 छात्रों सहित कुल 36 छात्रों को नौकरी मिली। पूल कैंपस ड्राइव में आईडीएस इन्फोटेक लिमिटेड ने 4 लाख 10 हजार रूपए के सालाना पैकेज पर विभिन्न संस्थनों के 24 छात्रों का चयन किया। वहीं देश की शीर्ष 5 कंपनियों में शुमार यूएसवी इंडिया लिमिटेड ने 3 लाख 5 हजार के सालाना पैकेज पर 12 छात्रों का चयन किया। पूल कैंपस ड्राइव में आईआईएमटी, एचआईएमटी, आईईसी, बीबीएस, एनआईईटी, आरवी नॉर्थलैंड आदि फार्मेसी संस्थानों के छात्रों ने शिरकत की।
रामईश फार्मेसी संस्थान में आयोजित पूल कैंपस में 36 विद्यार्थियों का हुआ चयन
