रबूपुरा। रामलीला देख कर अपने घर जा रहे युवक के साथ कस्बे के ही कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव उटरावली निवासी देवेन्द्र पुत्र रन्नू का आरोप है कि रविवार को वह कस्बे में चल रही रामलीला देखने आया था। आरोप है कि वहां से लौटते समय कस्बे के ही कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौच करने लगे तथा विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उधर पुलिस का कहना है उसे काफी चोट लगी थी और उपचार के लिए भेज दिया। मामले की अभी लिखित शिकायत नहीं मिली तथा तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।