ग्रेटर नोएडा,28 नवम्बर। दिल्ली एनसीआर स्कूल स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पूर्वी दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डेन में आयोजित किया गया था, इस प्रतियोगिता में कुल 18 स्कूलों से 200 प्रतिभागी पूरे दिल्ली एनसीआर से हिस्सा लिया, जिसमें रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लेकर ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमें बच्चों ने 13 स्वर्ण, 9 रजत पदक और 4 कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक पाने वालों में प्रूथ्वी, उत्कर्ष सिंह, सुकन्या, रुपांशी, यश, नव्या, हर्षिता, हितांशी, आदित्य जेमिनी, आशुतोष और आकांक्षा। रजत पदक पाने वालों में अदविक, मिराया, सृष्टि, सोनाक्षी, हर्षित, आदित्य जेमिनी, अक्षिता, आयुष्मान और तनुश्री। कांस्य पदक पाने वालों में रिद्धी, अंशराज मेहता, पार्थव और प्रनव। पदक जीतने पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बधायी देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।