ग्रेटर नोएडा, 28 दिसंबर । पूर्वी दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डेन में भारत स्पोर्ट्स मैनेजमेन्ट द्वारा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें रायन इण्टरनेशनल ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा की टीम 5 स्वर्ण,7 रजत पदक और 6 कांस्य पदक हासिल कर ओवर ऑल चैम्पियन रही। स्वर्ण पदक पाने वालों में देवांश 6ए,महक 6सी स्वासी 6सी प्रिनेश 5 और आर्यन 6बी रही। रजत पदक हासिल करने वालों में मुस्कान 8सी शिवानी 8ई दिव्यांश 6ए तोसानी 4ई रिचा 6सी तुसार 11 और प्रियांशु 9डी शामिल थी। कांस्य पदक पाने वालों में नयना 3सी निराली 5ए पार्थ 2सी दिव्यांश 6ए आदित्य नारायण तिवारी 3बी और प्रियांशी 9डी शामिल थे। ओवर ऑल चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम करने पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे प्रदर्शन करते रहें।