-उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड से कुल 222 स्कूलों से प्रतिभागी लेगें हिस्सा
ग्रेटर नोएडा। रयान इंटरनेशनल स्कूल में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सीबीएसई नार्थ जोन-एक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिगिता में उत्तर प्रदेश के मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ज़ियाबाद, सहारनपुर, शामली, जेवर और उत्तराखंड के कुल 222 स्कूल ने अपना पंजीकरण कराया है। अभी तक कुल 185 स्कूलों ने अपनी सहभागिता की पुष्टि कर दी है। इस प्रतियोगिता में कुल 1200 छात्र-छात्राएं भाग लेगे। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं अलग-अलग श्रेणी में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में बाहर से आए स्कूल के छात्र छात्राएं रायन स्कूल ग्रेटर नोएडा में ही रहेंगे। 29 सितम्बर को सभी छात्र छात्राओं का रयान स्कूल में पंजीकरण किया जाएगा। वहीं 30 से 2 अक्टूबर तक इस प्रतियोगिता के सभी खेलो का आयोजन मलकपुर स्थित स्केटिंग कोर्ट पर किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओ में इन-लाइन व स्क्वाड की 300 मीटर,500 मीटर और 1000 मीटर की अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 कटेगरी की होगी। इन सभी प्रतियोगिताओ का आयोजन निर्धारित समय अनुसार ही किया जाएगा, जिसकी पूर्व सूचना सभी स्कूलों को दे दी गयी है।