ग्रेटर नोएडा,25 नवम्बर। राम-ईश इंस्टीट्यूट ने दिल्ली स्टेट ब्रांच के सहयोग से 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को फार्मासिस्ट के पेशे और स्वस्थ भारत के निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था। इस वर्ष का विषय था: “थिंक हेल्थ-थिंक फार्मेसी”। आयोजित कार्यक्रम में पेशेंट इनफॉर्मेशन लीफलेट (पीआईएल) डिजाइनिंग, लेबल डिजाइनिंग, और लेख लेखन जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें डी.फार्म, बी.फार्म और एम.फार्म के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजेताओं को संस्थान की प्रबंध निदेशक प्रतिभा शर्मा एवं प्रधानाचार्या प्रो. (डॉ.) पल्लवी मनीष लव्हाले ने प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अज़हर दानिश खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीप कुमार बंसल, डॉ. रीमा सिन्हा और अन्य शिक्षकगण व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने फार्मेसी के महत्व को उजागर करते हुए छात्रों को इस पेशे की जिम्मेदारियों और मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।