ग्रेटर नोएडा,18 मई। कोरोना वैश्विक महामारी के अंतर्गत पत्रकार बन्दुओं को सेनेटाइजर व मास्क प्रदान किये गये। क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कोरोना जैसी महामारी के चलते इस मुश्किल कि घड़ी में भी पत्रकार बाहर निकलकर खबर करते हैं, समाचार जन जन तक पहुचाने में कठिन परिश्रम कर रहे हैं, इसलिये इस कठिन समय में पत्रकार बन्धुओं के स्वास्थ का ख्याल रखना समाज के लोगों का कर्तव्य बनता है। रोटरी क्लब हर वर्ग की सेवा में हमेशा अग्रसर रहता है, क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी में अब तक हजारों की संख्या में मास्क सेनेटाइजर ग्लब्स आदि पुलिस प्रसासन व अन्य लोगों को वितरित किये जा चुके हैं, वहीं क्लब सदस्यों द्वारा 10 लाख रु से अधिक धनराशि के चेक प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये है। रोटरी क्लब द्वारा गरीब लोगों को खाने का सूखा सामान समय -समय पर प्रदान किया जा रहा है। आज इस अवसर पर सभी समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकार के साथ रोटरी क्लब अध्यक्ष के.के. शर्मा, सौरभ बंसल, प्रवीण गर्ग, विनोद कसाना, मुकुल गोयल, अमित राठी, अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने पत्रकार को कोरोना से बचने के लिए दिए सेनेटाइजर व मास्क
