ग्रेटर नोएडा,9 जुलाई। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचने के लिये बचाव सामग्री भेंट की। पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया जैसा की सब जानते है कि इस कोरोना काल में पुलिसकर्मी सच्चे कोरोना वारियर के रूप में शानदार कार्य कर रहे है इनके स्वास्थ का ध्यान रखते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर श्रीपर्णा गांगुली (आईपीएस) के ऑफिस में 1000 मास्क व 200 मिली सेनेटाइजर के 400 बोटल प्रदान किए गए। श्रीपर्णा गांगुली की मौजूदगी में उनके कार्यालय में भेंट किये, उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर व मास्क को वितरित कराने के निर्देश अपने स्टाफ को दिये। क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल ने कहा वैश्विक महामारी से लड़ने में पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है जो निरंतर अपनी जान की परवाह ना करते हुए डयूटी पर तैनात है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, विनोद कसाना, कपिल गुप्ता, के. के. शर्मा प्रीति अग्रवाल, सुशील भाटी, कपिल शर्मा व समाज सेवी हरेंद्र भाटी मौजूद रहे।