ग्रेटर नोएडा,21 फरवरी। दिल्ली के मेजर ध्यांचन्द स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अशोक विहार में प्रथम दिल्ली रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2020 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप का आयोजन स्पीड खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकेडमी के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बच्चों ने अलग-अलग जगह से हिस्सा लिया जिसमें ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो स्केटिंग अकेडमी के 6 बच्चे ने हिस्सा लिया था। पांच बच्चे पदक जितने में कामयाब रहे। इनलाइन स्केट केटेगरी में नलिन शर्मा, अंडर-6 स्वर्ण पदक, एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा। ऋषिष सिंह, अंडर-12 स्वर्ण पदक, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल। कवाड़ स्केट केटेगरी में गरीमा शर्मा, अंडर-10 कांस्य पदक, एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा। एडजस्टेबल स्केट केटेगरी में अक्षिता मोहन, अंडर-6 स्वर्ण पदक, जीसस मेरी स्कूल। सान्वी बेनगी, अंडर-6 रजत पदक, डीपीएस स्कूल ने हासिल किया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उनके माता-पिता ने हौंसला बढ़ाया।
रोलर स्केटिंग में जिले के पांच बच्चों ने हासिल किया पदक
