वाकाथॉन का यथार्थ अस्पताल ने किया टी-शर्ट लांच

-सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा टी-शर्ट, रजिस्ट्रेशन जारी

-यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विश्व हृदय दिवस पर आयोजित किया है वॉकथान

-तीन किमी के वॉकथान के साथ लोगों को हृदय रोगों के प्रति किया जाएगा जागरुक

ग्रेटर नोएडा। देश में हृदय रोग की बढ़ती घटनाओं के लोगों को जागरुक करने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएड में 3 किलोमीटर की वाकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय निवासी के साथ डॉक्टर अस्पताल के कर्मचारी हिस्सा लेगें। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने वॉकथॉन का टी-शर्ट लांच किया, जिसमें डॉ. अजय त्यागी, चेयरमैन, डॉ. कपिल त्यागी सीएमडी, यथार्त त्यागी डायरेक्टर व चिकित्सक मौजूद रहे। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने शहर वासियों को स्वस्थ रहने के लिए मंत्र दिया, उन्होंने कहा कि शहरवासी स्वस्थ रहेंगे तो तभी शहर फले फूलेगा, हर व्यक्ति को नियमित व्यायाम करना चाहिए, इस शहर में लोगों को अस्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पॉलीथीन के इस्तेमाल से बचने के लिए भी जागरुकता बढ़ाने की अपील की है। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर चलता रहे मेरा दिल के बैनर तले तीन किमी का बकथॉन सुबह 6 बजे अस्पताल से शुरु किया जाएगा जो पी-थ्री गोलचक्कर से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त होगा। अब तक 400 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, सभी को टी-शर्ट दिया जाएगा। वॉकथान के दौरान हार्ट अटैक के रोकथाम और उपचार के लिए तरीकों पर चर्चा की जाएगी, जिसे कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ. गुंजन कपूर सम्बोधित करेंगी। प्रेस वार्ता में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी ने बताया कि हृदय रोगों के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण खराब और गतिहीन जीवन शैली है। अधिकांश भारतीय आबादी हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में अभी भी अनजान है, इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की मदद से ह्म लोगों को जागरुक करना चाहते हैं। इस वॉकथान का उद्देश्य लोगों को हार्ट अटैक की रोकथाम और उसके उपचार के तरीकों के बारे में समझाना है, लोग नियमित व्यायाम करके अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। डायरेक्टर यथार्थ त्यागी ने बताया कि दिक के दौरे को कभी बुजुर्गों की समस्या माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह युवाओं के बीच भी आम हो रहा है। खराब जीवन शैली की आदतों के कारण मध्यम आयु वर्ग की आवादी समय से पहले ही दिल की समस्याओं से जूझ रही है। इस दौरान कॉर्डियोलॉजी निदेशक डॉ. गुंजन कपूर ने बताया कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए ब्रिक्स बॉकिंग सबसे अच्छा व्यायाम है। यह समग्र शरीह के लचीलेपन, दिल के स्वास्थ्य में सुधार, खराब कोलेस्ट्राल और मोटापे को कम करने में मदद करता है, जिससे उच्च रक्तचाप हार्ट अटैक और डायबिटीज का खतरा कम करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *