ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एण्ड हायर एजुकेशन में गुरुवार को आयोजित एक वर्कशॉप में स्लोवाकिया की दो महिला अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान के सामंजस्य से आज हमारे पास ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं, जिनसे सरकारी नीतियों को प्रभावी और व्यावहारिक बनाया जा सकता है। ब्रातिस्लावा यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुकीं प्रोफेसर एनेटा कैपलानोवा और ईवा सिराकोवोवा ने बीबीए, बीकॉम सहित कई कोर्सेज के छात्रों के लिए आयोजित वर्कशॉप में व्यावहारिक हस्तक्षेपों के माध्यम से सार्वजनिक नीतियों की दक्षता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। केसीसी कॉलेज की डायरेक्टर प्रो. भावना अग्रवाल ने दोनों रिसर्चरों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और उम्मीद जताई कि व्यावहारिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नतीजों से लोक हितकारी नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही कहा कि दोनों ही शोधार्थियों के शोध व्याख्यान से छात्रों को काफी सीख और नई दिशा मिलेगी।
विदेशी अर्थशास्त्रियों ने केसीसी कॉलेज में पब्लिक पॉलिसी को प्रभावी बनाने के बताए उपाय
