ग्रेटर नोएडा। इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ विधि के छात्रों ने नॉलेज पार्क थाने का भ्रमण किया, जहां पर थाने के एसआई सुधीर सिंह, तरण सिंह रविन्द्र कुमार एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय ने विधि के छात्रों को सभी प्रश्नों का उत्तर दिया। थाना के अधिकारियों ने विधि के छात्रों को प्रथमि इतिला रिपोर्ट, जार्जशीट व एनसीआर के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने थाने अंतर्गत बंदीगृह, विवेचनाकक्ष का देखा। इस मौके पर अधिकारियों ने विवेचना के विधिक बारिकियों को बताया कि अभियोजन पक्ष और अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि का शासन स्थापित हो सकता है। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय ने थानाध्यक्ष के सहयोग की प्रसंशा की एवं सभी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. आर. सी. राय, हेमा राय, नीतू सिंह, आशा रानी, डॉ. नीलम पाण्डेय एवं डॉ. राहुल कुमार उपस्थित रहे।