रबूपुरा। ई-मंड़ी प्रणाली को लेकर कस्बे की अनाज मंडी की हड़ताल व व्यापारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरूवार को मंड़ी में धान की फसल बेचने आये किसानों की खरीदारी के लिए व्यापारियों ने साफ इंकार कर दिया तथा कई हताश किसानों को धान वापिस ले जाना पड़ा। एक तरफ जहां व्यापारी अपनी मांगों के निस्तारण तक हड़ताल जारी रखे हुए हैं तो वहीं खरीदारी नहीं होने से किसान चिन्तित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद वह अपनी फसल को बेचने के मुकाम तक लेकर आया है तो वहीं व्यापारियों की हड़ताल ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि शासन द्वारा ई मंड़ी प्रणाली के लागू किये जाने से व्यापारी गत एक अक्टूबर से हड़ताल कर धरने दे रहे हैं। इस मौके पर समस्त मंड़ी के व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापारियों का अनाज मण्डी पर धरना दूसरे दिन भी जारी
