ग्रेटर नोएडा,23 दिसम्बर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने बताया की ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में गांव के अंदर स्कूल अस्पताल और कॉलेज के पास मौजूद शराब के ठेकों से गांव में आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है और अस्पताल के पास मरीज को लेकर आने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती है जिससे हमेशा अप्रिय घटना होने की आशंका रहती है संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बड़ी तादाद में विदेशी नागरिक रह रहे हैं जो नशे का कारोबार कर रहे हैं और पहले भी नशे के ओवरडोज के कारण एक बड़ा हादसा हो चुका है जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बना रहता है इस मौके पर जतन प्रधान, आलोक नागर ,बृजेश भाटी लोकेश भाटी कृष्ण नागर मनीष बीडीसी सुनील भाटी संजीत भाटी आजाद सिंह अधाना,अरविंद सेक्रेटरी विकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को लेकर किसान एकता संघ ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
