ग्रेटर नोएडा,1 दिसम्बर। देश के स्मार्ट शहरों में ग्रेटर नोएडा शहर की पहचान होती है, लेकिन शहर में अवैध तरीके से रेडड़ी पटरी और खोखे वाले शहर की खूबसूरती को धूमिल कर रहे हैं। शहर में वेन्डर जोन बनाने के लिए सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेन्द्र भूषण ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान सीईओ के साथ प्राधिकरण के परियोजना विभाग, नियोजन विभाग, अर्बनविभाग के अधिकारियों तथा वास्तु मण्डल कन्सलटैन्ट के साथ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वेंडर जोन विकसित किये जाने हेतु विभिन्न आवासीय सेक्टरों का दौरा किया।जिसमें मुख्य रूप से ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर-बीटा-1, 2, अल्फा-1, 2 आदि का भ्रमण किया गया। जिसमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वेन्डर्स जोन्स विकसित किये जाने के लिए स्थान चिन्हिकरण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वेन्डर्स जोन्स के अन्तर्गत 800 मीटर से 2000 मीटर के मध्य के स्थान चिन्हित किये जायेंगे। प्राधिकरण ने विभिन्न वेडिंग जोन विकसित करने के लिये वास्तु मण्डल कन्सलटैन्ट को नियुक्त किया गया है।
1. स्थायी वेडिंग जोन-जिसके अन्तर्गत स्थायी वेडिंग जोन-सब्जी मण्डी विकसित की जायेंगी जिसमें सेक्टरों में चिन्हीकरण के उपरान्त ऐसे क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। जिसमें व्यक्ति/निवासी एक निर्धारित स्थान पर पहुंचकर वेन्डर सब्जीवाले,फलवाले से साग, सब्जी एवं फल आदि क्रय कर सकेगा। उक्त वेडिंग जोन में निर्धारित मानकों के अनुरूप मार्किंग, प्लेटफार्म, शेड तथा सार्वजनिक शौचालय, डस्टबिन,पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति की सूविधा भी उपलब्ध करायी जानी प्रस्तावित है। जहां पर व्यक्ति सुबह से शाम तक उक्त वेडिंगजोन पर जाकर अपनी आवश्यकतानुसार सामान क्रय कर सकता है।
2. मूविंग वेन्डर्स हेतु-जिसके अन्तर्गत सेक्टर्स में ठेली/रेडीवाले एक निर्धारित स्थान पर निर्धारित समयानुसार अपना सामान विक्रय कर सकेंगे। मूविंग वेन्डर्स के लिये भी स्थान चिन्हित की जाएगी। जिससे कि सेक्टर वासियों को शाम के समय एक ही स्थान पर उक्त सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी।
3. साप्ताहिकबाजार/मार्केट-वर्तमान में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार/मार्केट लगती है। उनका सर्वे करते हुये अंतिम कर दिया जायेगा तत्पश्चात अंतिम किये गये स्थान पर चिन्हित किया जायेगा। जिससे कि सेक्टरवासियों को निर्धारित दिन एवं समय पर एक ही स्थान पर स्थानीय बाजार की उक्त सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी।
उक्त वेडिंग जोन परियोजना के सर्वे, स्थान चिन्हीकरण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित सेक्टर के स्टेक होल्डर्स जैसे-आर.डब्लू.ए. के अध्यक्ष एवं महासचिव, दुकानदारों, वेडिंगजोन पॉलिसी के अन्तर्गत गठित समिति के निर्धारित सदस्यों से परामर्श भी लिया जायेगा।
इस दौरान सीईओ के साथ पी.के. कौशिक, महाप्रबन्धक, परियोजना, मीना भार्गव, महाप्रबन्धक, नियोजन, कपिलदेव, वरिष्ठप्रबन्धक, परियोजना, रमेशचन्द्र,वरिष्ठ प्रबन्धक, परियोजना एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।