रबूपुरा। करीब दो सप्ताह पूर्व गांव के ही युवक द्वारा शादी शुदा पुत्री को अगवा कर ले जाने के मामले में पीड़ित पिता दर-बदर भटक रहा है। साथ ही आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की तथा कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से हताश पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि गत 29 सितम्बर को सीआईएसएफ में नौकरी करने वाला गांव का ही एक युवक उसकी शादी-शुदा पुत्री को उस समय अगवा कर ले गया जब वह कस्बा झाझर से दवा लेने जा रही थी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस उसके भाई को कोतवाली ले आई लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनसे साठ-गांठ कर उसे छोड़ दिया। आरोप है कि थाने से जाने के बाद आरोपी के भाई व परिजनों ने पीड़ित के घर जाकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और महिलाओं से अभ्रदता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 100 नं0 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह कर चली आई। आरोप है कि जब पीड़ित कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे धमका कर भगा दिया। पीड़ित को बार-बार धमकी दी जा रही है तथा पुलिस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हताश होकर पीड़ित ने जान माल की क्षति की आशंका जताते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।