रबूपुरा। शनिवार को श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना का जन्मदिन अति उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बताया कि, शनिवार को संगठन के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के जन्मदिन के मौके पर फलैदा गांव स्थित गौशाला में गायों को आटे की लोई व रोटी खिलाई गई तथा गौशाला में दर्जनों पौधे लगाए गये। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोकेंद्र सिंह, ललित तोमर , मोमराज सिंह, केपी सिंह, तरुण भाटी, संजू, शिव आदि मौजूद रहे।
श्री राजपूत करणी सेना ने संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन
